ग्रामीण विकास मंत्रालय



 (MINISTRY OF RURAL DEVELOPMENT) D.1. सांसद अदशव ग्राम योजना (SAANJHI)

(Saansad Adarsh Gram Yojana)

ईद्देश्य

ऄपेवक्षत लाभाथी

मुख्य विशेषताएं  प्र्येक सांसद (MP) द्वारा माचव, 2019 तक 3 अदशव ग्रामों (मॉडल गांि) का विकास, वजसमें से एक गांि का विकास िषव 2016 तक पूणव करना।  आसके पिात प्र्येक िषव एक गांि का चयन करते हुए िषव 2024 तक कुल 5 अदशव गाँिों का विकास करना। विशेष रूप से अदशव ग्राम/मॉडल गांि के वनिासी और सामान्तय रूप से समस्त ग्रामीण अबादी

 सांसद आस योजना के मुख्य कायवकताव हैं और अगे भी बने रहेंगे तथा ग्राम पंचायत आस योजना के तहत विकास की अधारभूत आकाइ होगी। मैदानी भागो में आसकी जनसंख्या 3000-5000 तथा पहाडी, जनजातीय एिं दुगवम क्षेत्रों में 1000-3000 होनी चावहए।

 अपूर्शत अधाररत विकास मॉडल के स्थान पर मांग अधाररत विकास मॉडल को ऄपनाना

 SAANJHI कुछ वनवित मूर्लयों के विकास पर केवन्तद्रत है, जैसे

 लोगों की भागीदारी,

 ऄन्त्योदय,

 लैंवगक समता, मवहलाओं का सम्पमान

 सामावजक न्तयाय, सामुदावयक सेिा की भािना

 स्िच्छता, आको फ्रेंडलीनेस, पयाविरणीय संतुलन बनाए रखना

 शावन्तत एिं सौहाद्रव, अपसी सहयोग,

 अ्म वनभवरता, स्थानीय स्ि शासन

 गाँिों एिं ईनके वनिावसयों के सािवजवनक जीिन में पारदर्शशता एिं ईत्तरदावय्ि अकद वजससे िह दूसरों के वलए मॉडल बन सकें।

 यह योजना, ग्राम विकास योजना के माध्यम से कक्रयावन्तित की जाएगी, जो प्र्येक चयवनत ग्राम पंचायत हेतु तैयार की जाएगी।

D.2.स्टाटवऄप विलेज एंटरप्रेन्तयोरवशप प्रोग्राम

(Startup Village Entrepreneurship Programme)

SVEP का कक्रयान्तियन NRLM के तहत होना है:

ईद्देश्य

ऄपेवक्षत लाभाथी

मुख्य विशेषताएं

 SVEP रूरल स्टाटव ऄ्स की वनम्नवलवखत तीन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करता है

 एक नॉलेज आको वसस्टम की ऄनुपवस्थवत

 आन्तक्यूबेशन आको वसस्टम की ऄनुपवस्थवत

 एक फाआनेंवसयल आको वसस्टम (वित्तीय पररिेश ) की ऄनुपवस्थवत

ग्रामीण ईद्यमी

 दीन दयाल ईपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की तजव पर आसे प्रारम्पभ ककया गया है;

 स्िरोजगार के द्वारा अजीविका के ऄिसर पैदा करना;

 राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका वमशन (NRLM) के तहत यह एक ईप योजना है;

 ईद्यम शुरू करने के वलए स्िंय सहायता समूहों के माध्यम से ऊण ईपलब्ध कराना;

 यह ्लेसमेंट अधाररत कौशलविकास पर ध्यान केंकद्रत नहीं

18 www.visionias.in ©Vision IAS

करता है बवर्लक स्ि--रोजगार के माध्यम से अजीविका प्रदान करता है।

D.3. प्रधान मंत्री ग्राम सडक योजना

(Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana)

ईद्देश्य

ऄपेवक्षत लाभाथी

मुख्य विशेषताएं

 देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मौसमों में सडक संपकव ईपलब्ध कराना।

 49000 km लम्पबाइ की सडकों के वनमावण का िार्शषक लक्ष्य(2017)।

 सभी बसािट (हैवबटेशन) क्षेत्र वजनमें मैदानी भागों के 500 या ऄवधक तथा पहाडी राज्यों, जनजातीय एिं मरुस्थलीय क्षेत्रों में 250 या ऄवधक जनसंख्या िाले क्षेत्र सवम्पमवलत हैं।

 पूणवतः केंद्र प्रायोवजत योजना है;

 हाइ स्पीड डीजल पर ईपकर में से 75 पैसे प्रवत लीटर आस योजना हेतु वनधावररत है;

 ऄपग्रेडेशन कायव आस योजना का केंद्र वबदु नहीं है;

 आस कायवक्रम की आकाइ बसािट (हैवबटेशन) है न कक राजस्ि ग्राम।

 PMGSY काबवन फुटवप्रट को कम करने हेतु ‘ग्रीन टेक्नोलॉजीज़’ तथा गैर--परंपरागत पदाथो का प्रयोग करने पर ऄ्यवधक बल देती है। आन गैर--परंपरागत पदाथो में ऄपवशष्ट ्लावस्टक, कोर्लड वमक्स, वजओ--टेक्सटाआर्लस, फ्लाइ--ऐश, अयरन तथा कॉपर स्लैग अकद शावमल हैं।

D.4. श्यामा प्रसाद मुख़जी रुबवन वमशन (SPMRM)

[Shyama Prasad Mukherji Rurban Mission (SPMRM)]

(Rurban Mission)

ईद्देश्य

ऄपेवक्षत लाभाथी

मुख्य विशेषताएं

 देश भर में िषव 2019-20 तक 300 स्माटव गांिों के एक क्लस्टर के विकास द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सामावजक, अर्शथक और बुवनयादी ढांचे के विकास को प्रो्सावहत करना।

 नागररक सेिा केन्तद्र ईपलब्ध करिाना वजनके माध्यम से नागररक केवन्तद्रत सेिाओं की आलेक्रॉवनक वडलीिरी और इ--ग्राम कनेवक्टविटी, सािवजवनक पररिहन, एलपीजी गैस कनेक्शन, कृवष प्रसंस्करण, भण्डारण सवहत कृवष सेिाएं, स्िच्छता, नल--जल अपूर्शत, ठोस और तरल ऄपवशष्ट प्रबंधन और वशक्षा ईन्नयन की सुविधा ईपलब्ध हो सके।

 25000 - 50000 की जनसंख्या िाले तटीय एिं मैदानी गाँि

 5000 - 15000 की जनसंख्या िाले पहाडी, मरुस्थलीय एिं जनजातीय क्षेत्र।

 श्यामा प्रसाद मुखजी रुबवन वमशन (SPMRM) ने PURA का स्थान ग्रहण ककया है;

 आस प्रकार, रुबवन वमशन िस्तुतः स्माटव गाँिों का एक क्लस्टर विकवसत करेगा

 स्माटव गांि- एक ऐसा क्षेत्र वजसमे िस्तुतः शहरी क्षेत्र की अर्शथक विशेषतायें पाइ जाती हैं तथा यहाँ की जीिन शैली शहरी जीिन से प्रभावित होती है, परंतु यह क्षेत्र ऄपनी ग्रामीण क्षेत्र संबंधी विशेषताओं को बनाए रखता है;

 आन क्लस्टरों के सिो्कृष्ट स्तरीय विकास को सुवनवित करने के वलए आस योजना का संचालन 14 ऄवनिायव घटकों के साथ ककया जाएगा, वजनमें सवम्पमवलत हैं:-- अर्शथक गवतविधयों से संबवधत कौशल विकास प्रवशक्षण, वडवजटल साक्षरता, सभी ईपकरणों से लैस मोबाआल हेर्लथ यूवनट और गाँिों के बीच कनेवक्टविटी अकद;

 ऐसे रुबवन क्लस्टरों की फंवडग आन क्षेत्रों में संचावलत विवभन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से की जाएगी, हालांकक आस हेतु PPP मॉडल को िरीयता दी जाएगी।


D.5. मनरेगा-- महा्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट

(Mgnrega-Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act)

ईद्देश्य

ऄपेवक्षत लाभाथी

मुख्य विशेषताएं

ग्रामीण क्षेत्रों में प्र्येक पररिार को वजसके ियस्क सदस्य ऄकुशल शारीररक म करने के वलए तैयार हैं, ईन्तहें प्र्येक वित्तीय िषव में कम से कम 100 कदनों के रोजगार की गारंटी प्रदान कर अजीविका सुरक्षा में िृवि करना  ग्रामीण जनसंख्या  ऄकुशल वमक  मौसमी बेरोजगार

 सांविवधक न्तयूनतम मजदूरी पर रोजगार;

 कमजोर िगों हेतु मह्िपूणव सामावजक सुरक्षा ईपाय;

 कृवष ऄथवव्यिस्था का सतत विकास - सूखा, िनों की कटाइ एिं मृदा ऄपरदन, जल एिं मृदा संरक्षण, िनीकरण तथा भूवम विकास कायों पर ध्यान केवन्तद्रत करने िाले रोजगार;

 मजदूरी और सामग्री में 60:40 का ऄनुपात बनाए रखना अिश्यक है। ककसी मशीनरी के प्रयोग एिं ठेकेदारों द्वारा कायव वनष्पादन की ऄनुमवत नहीं है;

 केंद्र सरकार ऄकुशल शारीररक म हेतु 100 प्रवतशत मजदूरी लागत िहन करती है तथा कुशल एिं ऄिव कुशल वमकों की मजदूरी सवहत सामग्री लागत का 75 प्रवतशत िहन करती है।

 मनरेगा में मवहलाओं की 33 प्रवतशत (एक वतहाइ) म भागीदारी को सुवनवित ककया गया है।

 ग्राम सभा द्वारा सोशल ऑवडट ककया जाना अिश्यक है।

 सरकार ने विवभन्न राज्यों में ऄवधसूवचत सूखा प्रभावित वजलों में प्र्येक पररिार को 100 कदनों से ऄवधक एिं ऄवधकतम 150 कदनों तक ऄवतररि रोजगार को मंजूरी दी है।

 हाल ही में 22 राज्यों ने नेशनल आलेक्रॉवनक फण्ड मैनेजमेंट वसस्टम के माध्यम से मजदूरी भुगतान प्राप्त ककया। यह मनरेगा मजदूरों के अधार से जुडे बैंक खातों में समय पर मजदूरी का भुगतान सुवनवित करता है।

 वजओ--मनरेगा (GEO-MGNREGA), ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) का ऄवद्वतीय प्रयास है। यह MoRD द्वारा आसरो, नेशनल ररमोट सेंवसग सेंटर (NRSC) एिं नेशनल आन्तफोमेरटक्स सेंटर के सहयोग से प्रारम्पभ ककया गया। आसके तहत ऄप्रैल, 2017 तक एक करोड मनरेगा पररसम्पपवत्तयों को वजओ--टैग ककया गया है।

20 www.visionias.in ©Vision IAS

D.6. दीन दयाल ईपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY)

(DDU Grameen Kaushal Yojana)

ईद्देश्य

ऄपेवक्षत लाभाथी

मुख्य विशेषताएं

औपचाररक वशक्षा एिं विपणन कौशल की कमी जैसे कौशल ऄंतराल को समाप्त करना, जो भारत के ग्रामीण गरीबों को अधुवनक बाजार में प्रवतस्पधाव करने में ऄिरोध ई्पन्न करता है।

 ग्रामीण युिा: 15-35 िषव

 SC/ST/ मवहला/ PCTG/PWD: 45 िषव तक

 गरीबों एिं सीमांत लोगों की लाभकारी योजनाओं तक पहुंच को सक्षम बनाना

 ग्रामीण गरीबों के वलए मांग अधाररत वन:शुर्ल क कौशल प्रवशक्षण प्रदान करना

 समािेशी कायवक्रम तैयार करना

 प्रवशक्षण के बजाय कररयर प्रोग्रेशन जॉब ररटेंशन पर ध्यान देना

 ्लेसमेंट पाटवनरवशप बनाने हेतु प्रोएवक्टि ऄप्रोच

 क्षेत्रीय फोकस

 जम्पमू--कश्मीर (HIMAYAT) में गरीब ग्रामीण युिाओं के वलए पररयोजनाओं पर ऄवधक बल देना।

 पूिोत्तर क्षेत्र तथा िामपंथी ईग्रिाद से प्रभावित (LWE) 27 वज़ले (ROSHINI)

 3-स्तरीय कायावन्तियन मॉडल

 ग्रामीण विकास मंत्रालय की DDU-GKY राष् रीय आकाइ, एक नीवत वनमावता, तकनीकी सहायक और सुविधा एजेंसी के रूप में काम करती है।

 DDU-GKY के राजकीय वमशन कायावन्तियन सहायता प्रदान करते हैं; तथा

 पररयोजना कायावन्त ियन एजेंवसयां (PIAs) कौशल प्रदान करने और रोजगार पररयोजनाओं के माध् यम से कायवक्रम का कायावन्त ियन करती हैं।

D.7. प्रधान मंत्री अिास योजना (ग्रामीण)

[Pradhan Mantri Aawas Yojana (Gramin)]

ईद्देश्य

ऄपेवक्षत लाभाथी

ग्रामीण विकास मंत्रालय

प्रमुख विशेषताएँ

 पहले चरण में माचव 2019 तक एक करोड भिनों का वनमावण।

लाभावन्त ितों का चयन सामावजक--अर्शथक जनगणना, 2011 के अधार पर तथा ग्राम सभा के ऄनुमोदन से ककया जाएगा।

 आस योजना का कक्रयान्तियन ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ककया जा रहा है।

 आस योजना तहत 1.5 से 1.6 लाख रूपए तक की न्तयूनतम सहायता का प्रािधान ककया गया है। साथ ही आसके ऄंतगवत 70000 रूपये की ऄवतररि रावश बैंक ऊण के रूप में प्राप्त करने का विकर्लप भी ईपलब्ध है।

 अिास के विवभन्न प्रकारों, पयाविरणीय खतरों और पररिार की अिश्यकताओं के विस्तृत ऄध्ययन के अधार पर 200 से ऄवधक विवभन्न अिास वडजाआनों का ईपयोग ककया जाएगा ।  2019 तक 5 लाख ग्रामीण राजवमवियों (Masons) को कौशल प्रदान करने का प्रािधान ककया गया है।

 अधार से जुडे बैंक खातों में IT/DBT के माध्यम से भुगतान ककया जाएगा।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post