मनु ऋषि से जुड़ा है मनु मंदिर शैंशर का इतिहास । Manu temple shansher



 हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) के कुल्लू जिले में स्थित सैंज वैली चारों तरफ से खूबसूरत और ऊंचे पहाड़ों से घिरी हुई है। पर्यटक अपने परिवार के साथ भीड़भाड़ से दूर सैंज वैली (sainj valley) में शांत माहौल में प्रकृति की असली खूबसूरती का आनंद उठाने के लिए आते हैं। प्राकृतिक खूबसूरती के खजाने में सैंज वैली के शैंशर में प्रसिद्ध और ऐतिहासिक धार्मिक स्थल मनु ऋषि का मंदिर (manu rishi temple) है। करीब 1400 वर्ष पुराने मनु ऋषि के मंदिर को एशिया के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता है। इस मंदिर का निर्माण 700 ई. में कुल्लू घाटी के राजा हूल ठाकुर ने करवाया था। हिमाचल के बहुत सारे देवताओं की तरह एक देवता मनु ऋषि भी हैं।

पौराणिक मान्यता

मनु ऋषि मंदिर को लेकर मान्यता है कि इसका निर्माण कुल्लू घाटी के राजा हूल ठाकुर ने मनु ऋषि द्वारा उनकी मदद करने के बाद किया गया था। माना जाता है कि राजा हूल ठाकुर का राज खत्म करने के उद्देश्य उन्हें रामपुर रियासत के कारागार में बंदी बनाकर रखा गया था। राजा हूल ठाकुर की मनु ऋषि में गहरी आस्था थी। अपने भक्त की पुकार सुनकर मनु ऋषि मधुमक्खी का रूप धारण करके कारागार में पहुंचे। वहां राजा हूल ठाकुर ने मधुमक्खी को कुल देव का स्वरूप मानकर नमस्कार किया। राजा हूल ठाकुर ने मनु ऋषि को वचन दिया कि अगर वो मुझे जेल से छुड़वा देंगे तो वह सैंज के धारा देहुरा में पांच मंजिला पेगौड़ा शैली में मंदिर बनवाएंगे। इसके बाद मनु ऋषि ने राजा हूल ठाकुर को कारागार से मुक्त करवा दिया। उसके बाद 700 ई. में हूल ठाकुर राजा ने शैंशर में भव्य मंदिर का निर्माण किया।

पगौड़ा शैली और अद्भुत प्राकृतिक खूबसूरती

मनु ऋषि का मंदिर पगौड़ा शैली का अनूठा उदाहरण है। मंदिर को देख श्रद्धालु पगौड़ा शैली के कायल हो जाते हैं। वैसे तो पगौड़ा शैली में बने मंदिर एक, दो या तीन मंजिला होते हैं, लेकिन मनु ऋषि का मंदिर पांच मंजिला है। मंदिर का निर्माण पहाड़ी के आकर में किया गया है। इससे इसकी सुंदरता और भी ज्यादा निखरी हुई दिखती है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह मंदिर किसी अजूबे से कम नहीं है। मंदिर के आसपास प्राकृतिक खूबसूरती का अपार भंडार है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती देखते ही बनती है।

कैसे पहुंचें मनु ऋषि के मंदिर

यह ऐतिहासिक धार्मिक स्थल सैंज वैली के शैंशर में स्थित है। शैंशर हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुल्लू से लगभग 63 किलोमीटर दूर स्थित है। कुल्लू से मनु ऋषि के मंदिर जाने के लिए टैक्सियों की सुविधा उपलब्ध है। शैंशर से नजदीकी हवाई अड्डा 55 किलोमीटर दूर भुंतर में है। यह हवाई अड्डा देश के प्रमुख हवाई अड्डों से जुड़ा हुआ है। यहां से शैंशर जाने के लिए कैब की सुविधा मिलती है। शैंशर से नजदीकी रेलवे स्टेशन 117 किलोमीटर दूर बैजनाथ में है।


Q1 What is the phone number for Manu Rishi Temple?

The phone number for Manu Rishi Temple is 09882873428.

Q2 Where is Manu Rishi Temple located?

Manu Rishi Temple is located at Jangla - Shenshar Rd, Shanshar, Himachal Pradesh 175134, India.

Q3 Is there a primary contact for Manu Rishi Temple?

You can contact Manu Rishi Temple by phone using number 09882873428


How To Reach?

Manu Rishi Temple well connected to the road.

Manu Temple: Sainj – Neuli – Siund – Shanshar

9882873428

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post