।।Online वोटिंग।।Panchyat Election Poll (ग्राम पंचायत शैंशर प्रधान पद के Quick Election Poll )
COMMON SERVICE CENTRE0
Panchayat Election Poll
भारत एक लोकतांत्रिक देश है। मतदान (Voting) हमारे लोकतंत्र का एक बड़ा हिस्सा है। बहुत सी ऐसी चीज़े हैं जो हमारे मतदान से ही तय होती हैं। मतदान एक ऐसा समय होता है जब हम यह अधिकार रखते हैं की अपने देश का भविष्य निर्धारित करने के लिए एक ऐसे व्यक्ति को चुने जो हमारे देश की बागदौड़ संभाल सके और देश को प्रगति की और ले जाये। याद रखे आपकी आवाज़ महत्वपूर्ण है। लेकिन बहुत आश्चर्य की बात है की इतने बड़े अधिकार और देश के प्रति इतनी बड़ी जिम्मेदारी को बहुत से लोग नहीं निभाते और बैलट से दूर रहना ही चुनते हैं। हर एक वोट मायने रखता है , इसीलिए मतदान के महत्त्व को उजागर करने और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले कोट्स एंड स्लोगन (Voting Awareness Quotes Slogans) को जानते हैं।
ग्राम पंचायत शैंशर प्रधान पद के Quick Election Poll.
वोट करने के लिए उम्मीदवार के आगे बाले Circle पर Click करे और फिर Vote बटन दवाये।
ग्राम पंचायत शैंशर मे प्रधान पद के लिए एक आदर्श प्रधान किस को चुनना चाहोगे।
मतदाता जागरूकता कोट्स एंड स्लोगन | Voting Quotes Slogans Hindi
Contents
1 Voting Quotes Slogans Hindi
1.1 Voting Quotes ;
1.2 Voting Slogans ;
Voting Quotes Slogans Hindi
Voting Quotes ;
“निडर और निष्पक्ष होकर मतदान करना मेरा अधिकार हैं। यह मेरे देश की जरूरत है। “
“मैं एक स्वतंत्र देश का नागरिक हूँ। मतदान मेरा अधिकार ही नहीं बल्कि मेरी जिम्मेदारी भी है। मतदान ऐसी शक्ति है जिसका उपयोग कर मैं एक योग्य व्यक्ति को चुन सकता हूँ और अपने देश के विकास में भागीदार हो सकता हूँ। इसी दृश्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभायें और मताधिकार का प्रयोग करें।”
“हर भारतीय को मतदान करना आवश्यक है। क्योंकि एक ऐसे व्यक्ति को चुनना जो देश को प्रगति की ओर ले जायें हमारी ही जिम्मेदारी है।”
“वोट देना हमारा अधिकार है। कोई भी हमें इससे वंचित नहीं कर सकता।”
“मतपत्र ‘बुलेट’ से अधिक मजबूत है।”
“मतदान देश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को अभिव्यक्ति करता है। “
“यह हमारे पास एक ऐसी ताक़त है जिससे हम अपने देश को बदल सकते हैं। “
“मतदान प्रत्येक नागरिक का सबसे कीमती अधिकार है, और हमारा नैतिक दायित्व है कि हम अपने मतदान की अखंडता सुनिश्चित करें।”
“मतदान केवल हमारा लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं है बल्कि यह सम्मान से जीने का अधिकार भी है।”
“यदि आप वोट डालने नहीं जाते तो आपको रोने और शिकायत करने का अधिकार नहीं है। “
“मतदान एक नागरिक संस्कार है।”
“बिना वोट वाला आदमी बिना सुरक्षा वाला आदमी है।”
“आप वोट देते हैं या नहीं, पर आप यह सुनिश्चित कर लें की चुने गए राजनीतिक अधिकारी और आपके द्वारा लागू की जाने वाली नीतियां भविष्य में आपके जीवन को प्रभावित करेंगी।”
“मतदान किसी के बहकावे में आकर न करें, हमारी पसंद पवित्र आत्मा के लिए होनी चाहिए कि वह हमारा नेतृत्व करे और हमारा मार्गदर्शन करे।”
“अच्छाई या बुराई पहचानने और चुनने की शक्ति हम सभी में है।”
“मतदान में आपकी व्यक्तिगत सोच ही मायने रखती है।”
“यदि आप अपने देश की प्रगति का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जरूर मतदान करें।”
Voting Slogans ;
“करना है अपने वोट का अधिकार, जो देश हित में हो, लाऊंगा वही सरकार।”
“गर वोट देने तुम नहीं जाओगे, याद रखना ; एक दिन लोकतंत्र तुम गँवाओगे।”
“छोड़ के सारे काम, पहले मतदान।”
“सब नर – नारी की है जिम्मेदारी, वोट देना बारी बारी।”
“मतदान मेरा अधिकार है, जो देश को आगे ले जाये बनानी ऐसी सरकार है।”
“लोकतंत्र का पर्व मनायेंगे, वोट डालने जरूर जायेंगे।”
“आपकी समझदारी काम आयेगी, देश को खुशहाल बनायेगी।”
“लोकतंत्र का आधार, कोई वोट न जाये बेकार।”
“रिश्ते नाते खूब निभाओ पर पहले मतदान दे आओ।”
“वोट करें बफादारी से, चयन करें समझदारी से।”
“किसी के बहकावे में मत आना, सोच-समझकर बटन दबाना।”
“लोकतंत्र बनता है तभी महान, जब हम सब करें मतदान।”
“निडर होकर करो मतदान, सबसे पहल मेरे देश का सम्मान।”
“कभी न दूंगा उसको वोट, जो बांटेगा दारू और नोट।”
“जो सच्चा मतदाता है वो कभी ना मुँह की खाता है।”
“जागो और उठो मतदाता, बन जाओ देश के भाग्य विधाता।”
“ना ही जाति पर और ना ही धर्म पर, वोट डालेंगे सिर्फ कर्म पर।”
“मतदान हमारा अधिकार है, इससे बनती सरकार है।”
“समय वोट के लिए जरूर निकालें, इस जिम्मेदारी को कभी ना टालें।”
“एक भी वोट जाए ना बेकार, एक वोट से हो सकती है जीत या हार।”
“मतदान करना जरूरी, चाहें कितनी भी हो मज़बूरी।”
“खुद भी करूँगा मतदान, दूसरों को भी करूँगा प्रेरित, क्योंकि इसमें है मेरे देश का हित।”
“बूढ़े या हो जवान, सभी करो मतदान।”
“होगा बहुत बड़ा नुकसान, यदि नहीं करोगे मतदान।”
“रिश्ते नाते बाद में निभाना, पहले वोट दे आना।”
“आपके हाँथों में है ताकत, जो होगा लायक उसी को देंगे मत।”
“यदि विकास का है संकल्प, तो वोटिंग ही है एक विकल्प।”
“जो हो जाये उम्र 18 की पूरी, वोटिंग करना है बहुत जरूरी।”
“सबकी सुने, सबको जाने पर वोट डालते समय अपने मन की मानें।”
निवेदन ; इस पोस्ट “मतदाता जागरूकता कोट्स एंड स्लोगन” को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हर व्यक्ति को मतदान के प्रति प्रेरित करें।
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.
إرسال تعليق
Please do not enter any spam link in the comment box.