हैप्पी दिवाली In Advance | शुभ दीपावली संदेश | दिवाली की बधाई देने वाले शुभकामनाये संदेश

 



दिवाली का त्यौहार रौशनी का त्यौहार है जो की हम सभी के जीवन में ढेर सारी खुशिया लाता है एक तरफ दिवाली में जहा माँ लक्ष्मी के आगमन का त्यौहार है तो सभी माँ लक्ष्मी के पूजा, उनके आगमन के लिए जोरो से तैयारी करते है जिस कारण से दिवाली का महत्व धार्मिक, आर्थिक दोनों रूपों में बहुत महत्व है.

ऐसे में हर कोई अपनों के लिए दिवाली में मंगल कामना करते है और एक दुसरे को शुभकामना संदेश देते है ऐसे में यदि आप भी अपनों को दिवाली की शुभकामना संदेश देना चाहते है तो हम यहाँ आपके लिए Happy Diwali Wishes Sms Messages, Happy Diwali Wishes Messages, Diwali Wishes Message, Diwali Massage, Diwali Wishes in Hindi Language, Happy Diwali Wishes Messages शेयर कर रहे है जिन्हें आप भी इन दिवाली के मैसेज को दुसरो के बीच शेयर कर सकते है.

हैप्पी दिवाली | शुभ दीपावली संदेश | दिवाली की बधाई देने वाले  शुभकामनाये संदेश

1.अपनों का हो प्यार,
माँ लक्ष्मी का हो वास,
खुशियाँ मिले हज़ार
दिवाली का त्यौहार हो इतना खास.

2:-

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर

3.इस दिवाली दिये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये,

दुआ है कि जो खुशी आप चाहो वह कबूल हो जाये,

शुभ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये |

4:-दिवाली है आई

खुशियाँ खूब लायी
फोरो खूब पटाखे
खाओ खूब मिठाई
मुबारक हो दिवाली मेरे भाई

5:-

दिवाली के इस पावन अवसर पर,

जलाओं दीये हजार,

ताकि आप का घर हो जाये रोशनी से गुलजार.

Happy Diwali6:-

झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में,
सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए



7:-

हर पल बढ़ता आपका व्यापर हो
मनाये प्यार से ख़ुशी का दिन
साथ हमेशा अपनों का प्यार हो
मुबारक आपको दिवाली का त्यौहार हो8:-

होठो पे हसी, आखो में ख़ुशी,
गम का कही नाम नहीं,
ए दीपावली लाए आपकी जिन्दगी में इतनी खुशिया,
जिसकी कभी शाम ना हो

9:-

रोशनी से हर जगह अंधेरे दूर हो जाये
माँ लक्ष्मी की बरसे आप पर कृपा
इस दिवाली आप जो चाहे सब मंजूर हो जाये

10:-

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे

गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे

सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये

ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये

Happy Diwali Wishes | Happy Deepavali Best Wishes Hindi | Happy Deepawali Top Wishes in Hindi

दिवाली शुभकामनाये संदेश | दीपावली बधाई मैसेज | दिवाली Wishes Sms Messages

11:-

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.

12:-

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए, 
बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में.

हैप्पी दिवाली…

13:-

माँ लक्ष्मी की कृपा सदा आप पर रहे. …
आपको और आपके परिवार को
दीपावली के पावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं

14:-

इस दिवाली पर हमारी
कामना है कि आपका हर
सपना पूरा हो और आप
सफलता के उंचे
मुकाम पर पहुंचे
दीपावली की शुभकामनाएं

15:-

इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो,

माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे..

पढ़े :-Happy Govardhan Puja Wishes, Quotes, Status, messages, Shayari, Image, Whatsapp Status Hindi

16:-

आपका जीवन पूजा और उत्साह से भरा हो ! मैं दिवाली की कामना करता हूं, हैप्पी दिवाली..

17:-

दिये अपनेपन के जलाँयेंगे हम

दिवाली यूँ अबकी मनायेंगे हम

नफरत को माचिस का रोगन बना के

मुहब्बत की लौ झिलमिलायेंगे हम,

दिवाली की मंगल कामना..

18:-

यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लिए
धन और शोहरत की बौछार करे
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये

पढ़े :-Happy Govardhan Puja Wishes, Quotes, Status, messages, Shayari, Image, Whatsapp Status Hindi

19:-

देवी महालक्ष्मी की क्रिपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके पर आप सब को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये

20:-

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए, धन और शौहरत की बौछार करे, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

तो आप सभी इन दिवाली के शुभकामना देने वाले इन Happy Diwali Best Wishes को शेयर जरुर करे ..



Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم