Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana PMJDY Online 2020

PMJDY Scheme – Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana | प्रधानमंत्री जनधन योजना


pmjdy scheme Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana
PMJDY Scheme - Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

PMJDY Scheme (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana): देश को आजाद हुए 70 वर्ष हो गए मगर फिर भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका बैंक में account तक नहीं हैं। ऐसी वजह से देश में जब भी कोई आपदा होती है तो गरीब लोगों तक मदद पहुंचा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसी वजह से भारत के PM Narendra Modi Ji ने Pradhanmantri Jan Dhan Yojana (PMJDJ Scheme) की शुरुआत की।

Table of Contents

PMJDY Scheme का क्या मतलब है?

PMJDY Full Form – Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana है। प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) की शुरुआत (PMJDY launch date) 28 अगस्त 2014 को भारत के प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई एक वित्तीय समावेशन योजना है। पीएमजेडीवाई का मिशन एक बैंक प्रदान करना है।

इस योजना का मुख्या उदेस्य हर भारतीय घर में खाता और वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना। प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत देश के गरीबों का Bank Account, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खाता जीरो बैलेंस पर खोला जाता है.

(PMJDY Scheme) PM Jan Dhan Yojana 2020 Highlights

 योजना का नाम  प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY Scheme)
 इनके द्वारा शुरू की गयी  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
 लांच की तारीक  15 अगस्त 2014
 लाभार्थी  देश के नागरिक

Pradhanmantri Jan Dhan Yojana (PMJDY in Hindi)

प्रधानमंत्री मंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi मोदी सरकार की मुख्या योजनाओ में से एक हैं इस योजना से गरीबो आर्थिक रूप से जरूर सशक्त होगा, इस योजना के साथ गरीब को जीवन बीमा (Life Insurance – PMJDY Insurance) 2 लाख रुपये तक का अकस्मात बीमे की सुविधा भी दी जा रही हैं।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana In Hindi – PMJDY के लिए जरुरी दस्तावेज

आपको KYC के द्वारा निर्धारित नियमो के अनुसार ही दस्तावेज जमा करवाने होगे.

  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसंस
  • PAN कार्ड
  • इलेक्शन कार्ड
  • जोब कार्ड
  • आधार कार्ड की नक़ल जो UIDAI द्वारा जारी की गयी हो
  • केंद्र सरकर के द्वारा जारी कीया हुआ आइडेंटिटी कार्ड

योजना के तहत खाता खोलने हेतु पात्रता Eligibility criteria for PMJDY

  • नागरिकता : प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna – PMJDY))के तहत भारत देश का नागरिक होना अनिवार्य हैं |
  • न्यूनतम आयु (PMJDY Age Limit) : इस योजना के तहत 10 वर्ष से अधिक की आयु वाले बालक/ बालिका भी अपना खाता खुलवा सकते हैं
  • स्माल/ छोटा खाता सुविधा: अगर किसी नागरिक के पास भारत का नागरिक होने के कोई उपयुक्त प्रमाण नहीं हैं तो उसका Account Low Risk केटेगरी के अंतर्गत Bank Account खोला जायेगा जो कि एक साल तक वेलिड रहेग।
  • खाता स्तानांतरण : अगर किसी नागरिक का पहले से ही बैंक में खाता हैं तो वह अपने खाते को Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY) में स्थानांतरित (Transfer) करवा सकता हैं और सभी सुविधाएँ ले सकता हैं

प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट कैसे खोलें

ऑफलाइन प्रक्रिया (Application Form For PMJDY In Hindi | PMJDY Account Open)

अगर आप भी जन धन योजना के तहत अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप अपने नज़दीकी सरकारी बैंक या निजी बैंक में जा कर जंहा जन धन खता खुलवा सकते हैं।

  • बैंक में अपने सभी जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी और ऑरिजनल दस्तावेज जरूर ले कर जाएं
  • बैंक जा कर वंहा के कर्मचारी से जन धन खातों के लिए जो फॉर्म है वह मांगे,
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही तरह से भरकर इसमें अपने दस्तावेज की कॉपी भी अटैच कर दें।
  • इसके बाद बैंक में जमा करवा दें। इस तरह आपका जन धन में खाता खुल जाएगा।

जनधन खाता के फायदे | Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana In Hindi PMJDY Benefits

PMJDY खाता मूलतः एक ‘मूलभूत बचत बैंक जमा खाता’ (Basic Saving Bank Deposit account – BSBDA) होता है. जिसकी मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:

पैसो की सरल तबदीली

इस खाते के जरिये आप बहुत आसानी से एक account से दूसरे account में पैसा भेज सकते है।

गवर्नमेंट स्कीम का सीधा लाभ

इस योजना के आने से अब गरीब व्यक्ति को सीधे गवर्नमेंट की सारी योजनाओ का लाभ मिलेगा। इसका मतलब ये है की आप गवर्नमेंट की स्कीम का सीधा आपको मिलेगा।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana In Hindi ओवरड्राफ्ट की सुविधा

जनधन खाता है (PMJDY Account) तो आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं. मगर ये सुविधा जन धन खाते के कुछ महीनों तक सही से रखरखाव के बाद ही मिलती है.

  • डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है.
  • खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.
  • 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर
  • 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है.
  • जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है.
  • जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
  • जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
  • देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा
  • सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.

PMJDY Scheme के लिए प्राइवेट बैंक्स – Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana In Hindi

  • एक्सिस बैंक लिमिटेड
  • धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
  • फ़ेडरल बैंक लिमिटेड
  • एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
  • आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
  • इंडसइंड बैंक लिमिटेड
  • कर्नाटक बैंक लिमिटेड
  • कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड
  • यस बैंक लिमिटेड

इस योजना के तहत देश के सभी बैंक जो RBI के अधीन है वहा आप Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत खाता खुलवा सकते है।

FAQ – Frequently Asked Question PMJDY

PMJDY (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) का क्या मतलब है ?

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi मोदी सरकार की मुख्या योजनाओ में से एक हैं इस योजना से गरीबो आर्थिक रूप से जरूर सशक्त होगा.

जन धन योजना (jan Dhan Yojana) की शुरुआत कब हुई ?

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY Scheme) की शुरुआत (PMJDY launch date) 28 अगस्त 2014 को भारत के प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की.

क्या Jan Dhan Yojana Accoubt Open Form Online उपलब्ध है?

जी हाँ, pmjdy account opening form प्राप्त किया जा सकता है | सुविधा के लिए यह फॉर्म इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओँ में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें

Ayushman Bharat Scheme PMJAY | आयुष्मान भारत योजना

PM Awas Bima Yojana | प्रधानमंत्री आवास योजना -सभी के लिए आवास

One Nation One Ration Card | एक राष्ट्र एक राशन कार्ड

Ek Parivar Ek Naukri Yojana | एक परिवार एक नौकरी योजना

अगर आपको Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Scheme | PMJDJ Scheme के बारे मे ओर जानकारी चाहिए तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم