Domicile Certificate ( निवास प्रमाण)
Domicile certificate kaise banaye यदि आप School/ Collage admission अथवा नौकरी के लिए
आवेदन कर रहे है तो वहां पर आपको आपकी शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित अथवा अपने नाम पते से सम्बंधित
Domicile certificate kaise banaye
आपको अपना Domicile Certificate बनाने के लिए आजकल आपको कही भाग दौड़ करने की जरुरत नहीं है
Digital India प्रोग्राम के तहत यह कार्य आप अपने घर पर बैठे – बैठे 10-15 मिनट में अपने Mobile अथवा Computer
की सहायता से Domicile Certificate Apply online कर सकते है और यदि आपके पास कंप्यूटर और इन्टरनेट की व्यवस्था नहीं है
तो आप अपने नजदीकी Common Service Center के vles द्वारा Domicile certificate CSC Vle Apply online करवा सकते है
1. Apply Domicile certificate Online kaise banaye
दोस्तों यदि आपके पास इन्टरनेट युक्त मोबाइल फ़ोन अथवा कंप्यूटर उपलब्ध है तो आप अपने आप बिना कही भाग
दौड़ किये निचे बताये गए तरीके से Domicile Certificate के लिए Online आवेदन कर सकते ह
Step By Step Full Process To Apply Domicile Certificate
- सबसे पहले अपने राज्य के Edistrict Portal की वेबसाइट पर जाए-
- जैसे Up E District के लिए http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx पर जाए
- फिर नए यूजर पंजीकरण के लिए ” नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करे
- यदि आप पहले से Registered है तो आप सीधे Login कर सकते
- और फिर पोर्टल को लॉग इन कर उपलब्ध सर्विसेज की लिस्ट में से Domicile Certificate के विकल्प पर क्लिक करे
Apply Domicile Certificate From CSC Vle Login
- सर्व प्रथम अपने State के Vle Edistrict Portal पर जाए
- जैसे up edistrict Portal पर जाए http://164.100.181.28/edistrict/login/login.aspx
- फिर User Type में CSC/ Edistrict User Select करे
- फिर अपना csc User Id और Password दर्ज करे और स्क्रीन पर दिए Captcha कोड को दर्ज करे
- और पोर्टल को लॉग इन कर प्रमाण पत्र वाली स्क्रीन में से
- Domicile Certificate का चयन करे और निचे विडियो में बताये गए तरीके से पूरा फॉर्म भरे
- और Domicile Certificate Application Submit करने के बाद अपने Wallet से भुगतान करे
- और Application को सम्बंधित अधिकारी के पास कार्यवाही के लिए Forward करे
What is Residential Certificate Apply Online kaise banaye
Domicile Certificate को ही Residential Certificate के नाम से भी जाना जाता है इसलिए यदि आपको कोई
Residential Certificate के बारे में पूछता है तो आपको Confuse होने की जरुरत नहीं है आप सीधे उन्हें निवास प्रमाण
पत्र के विषय में जानकारी दे सकते है Domicile certificate kaise banaye
Important Documents For Domicile Certificate
यदि आप Domicile Certificate के लिए Online अथवा offline आवेदन करने जा रहे है तो आप निचे बताये गए
दस्तावेजो को अपने साथ जरुर ले जाए, Domicile certificate kaise banaye
- Passport Photo
- Ration Card
- Aadhaar Card
- Votar Id (Optional)
- Electricity Bill (Optional)
नोट:- Online application के समय आप ये दस्तावेज अपने कंप्यूटर या Mobile में स्कैन कर के जरुर रख ले
और यदि Offline फॉर्म जमा कर रहे है तो आप ये दस्तावेज अपने निवास प्रमाण पत्र के आवेदन फॉर्म को जरुर जमा करे
Mobile से Domicile certificate kaise banaye
यदि आप Mobile के माध्यम से निवास प्रमाण पत्र अथवा Domicile Certificate Apply करना चाहते है तो
आप ऊपर बताये गए तरीके से अपने मोबाइल के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है मोबाइल और कंप्यूटर
दोनों का Application process for Domicile Certificate एक ही है
Domicile Certificate से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल
1. Application Fee For Domicile Certificate?
निवास प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रत्येक स्टेट में अलग – अलग फीस है अधिकांश राज्यों में
निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 20 रूपये से 50 रूपये तक का भुगतान करना पड़ता है
2. Domicile Certificate बनवाने में कितना समय लगता है?
सामान्यतः निवास प्रमाण पत्र के बाद प्रमाण पत्र निर्गत होने में लगभग 15-20 दिन का समय लगता है,
अगर इससे ज्यादा समय लगने पर आप अपने लेखपाल अथवा SDM से बात कर सकते है
3. निवास प्रमाण पत्र के लिए Affidavit सपथ पत्र कैसे बनवाए?
Domicile Certificate बनवाने के लिए Affidavit बनवाने की शर्त को सरकार की तरफ से समाप्त कर दिया
गया है जिसके बाद से अब आप अपने निवास प्रमाण पात्र के आवेदन को स्व प्रमाणित – Self attest कर अपलोड
कर सकते है या अपने फॉर्म के साथ जमा कर सकते है फिर भी यदि आपके State में Affidavit लगाने को बोला जाता
है तो आपको 60-70 रूपये तक Stamp Paper पर नोटरी करवाने में खर्च हो सकते है
4. Domicile Certificate का Verification कैसे करे?
अपने निवास प्रमाण पत्र को सत्यापित करने के लिए आप अपने राज्य की E district Portal पर जाकर प्रमाण पत्र
को Verify कर सकते है जैसे उत्तर प्रदेश के लिए http://edistrict.up.gov.in/edistrictup/index2.aspx पर जाए
5. Domicile Certificate का Status कैसे देखे?
यदि आपने निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो आपके Domicile Application Number से
उसका Status Tracking से उसकी स्थिति का पता कर सकते है – http://edistrict.up.gov.in/edistrictup/index2.aspx
6. Students Domicile Certificate / Minor Domicile Certificate कैसे बनवाए
यदि आप एक Student है या नाबालिक है और आपका आधार कार्ड या ऊपर बताये गए दस्तावेज उपलब्ध नहीं है
तो आप अपने माता पिता के आधार आधार कार्ड / राशन कार्ड अथवा किसी अन्य फॅमिली दस्तावेज के साथ
ऑनलाइन कर सकते है
7. Self Declaration Form Kaise Bhare / स्व प्रमाणित सपथ पत्र क्या है और कैसे भरते है?
अगर आप सोच रहे है Self Declaration Form को लेकर चिंता कर रहे है तो आपको घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है
आप आवेदन के समय इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर प्रिंट कर आवेदक के सिग्नेचर करवा कर पुनः स्कैन कर अपलोड कर दे
यदि आप offline आवेदन कर रहे है तो आप स्व प्रमाणित सपथ पत्र को सिर्फ आवेदक के सिग्नेचर के साथ भर कर जमा कर दे
8. निवास प्रमाण पत्र कहाँ से बनता है
यदि आप अपना ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहा है तो आप अपने नजदीकी तहसील अथवा ब्लाक कार्यालय में
जाकर आवेदन कर सकते है अथवा नजदीकी Common Service Center पर जाकर Online आवेदन करवा सकते है
9. Validity Of Domicile Certificate?
सामान्यतः एक निवास प्रमाण पत्र की वैद्यता निर्गत होने की तिथि से 6 माह तक होती है किन्तु कुछ मामलो में यह 3 वर्ष तक Valid रहता है
إرسال تعليق
Please do not enter any spam link in the comment box.