मनु मंदिर परिचय !!
नमस्कार दोस्तों , आज के इस आलेख में हम आपको एक प्राचीन मंदिर के बारे में जानकारी देना चाहते हैं । यह प्राचीन मंदिर बहुत ही पुराने समय से मनाली क्षेत्र के व्यास नदी के किनारे पर बना हुआ है | इस मंदिर का मुख्य मार्ग का रास्ता तकरीबन 3 किलोमीटर है । वेद और शास्त्रों के अनुसार यहां पर एक पुरानी मान्यता है, जिसके अनुसार मनु नाम का एक ऋषि था संसार का पहला मनुष्य था | जिस के पिता सृष्टि रचयिता भगवान ब्रह्मा जी थे। यहां पर स्थानीय लोगो का मानना है कि मंदिर के अंदर ऋषि मनु के पद चिह्न बने हुए हैं और वैसे भी इसे ऋषि मनु के पहले कदम की छाप बताते हैं। इन सभी के अलावा पुरानी मान्यता यह भी बताती है कि सृष्टि की रचना के वक्त जब ऋषि धरती पर आए थे। तब उन्होंने यहां पर सबसे पहले साधना की थी ।
मनु मंदिर इतिहास !!
सन 1992 के अंदर मनु मंदिर का पुराना निर्माण करवाया गया था जिसके अंदर इसकी छत और फर्श को संगमरमर के पत्थरों से सजाया गया। अगर आप यहां पर घूमने जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने घुटने और कंधों को यानी अपने पूरे शरीर को ढकना पड़ेगा यहां पर बहुत सर्दी पड़ती है। यहां पर हर शाम को स्थानीय लोग सृष्टि रचीयता ब्रह्मा जी की पूजा आराधना करने को इकट्ठे होते हैं। पूरी दुनिया के अंदर ऋषि मनु का यह एकमात्र मंदिर है । ऋषि मनु का यह मंदिर बहुत ही ज्यादा भीड़ वाले इलाके में हैं इसके बावजूद भी दुनिया भर से यहां पर पर्यटक घूमने आते हैं । यहां के लोगों का यह मानना है कि अपना कोई भी काम करने से पहले इस मंदिर में एक बार जरूर हाजिरी देते हैं |
मनु मंदिर ऋषि मनु के बारे में !!
ऋषि मनु हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार दुनिया के पहले पुरुष माने जाते थे । ऋषि मनु का असली नाम स्वयंभूव मनु था। इनकी पत्नी का नाम शतरूपा था। दुनिया के प्रत्येक इंसान की उत्पत्ति इन दोनों से आरंभ हुई थी। ऋषि मनु को ग्रंथों के अंदर आदी भी कहा जाता है। आदी से तात्पर्य किसी चीज के प्रारंभ से है।
मनाली के अंदर ऐसे बहुत से तीर्थ स्थान हैं जहां पर दुनिया भर के पर्यटक अपनी छुट्टियां व्यतीत करने आते हैं । हालांकि मनाली भारत के राज्य हिमाचल प्रदेश का छोटा सा शहर है परंतु यहां के मंदिरों में घूमने लायक स्थानों की वजह से यह दुनिया में बहुत प्रचलित है। मनाली शहर व्यास नदी के किनारे पर बसा हुआ है। यह एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हिल स्टेशन कहलाता है । यहां पर लोग खासकर गर्मी के सीजन में बहुत ज्यादा आते हैं । सर्दियों के दिनों में यहां का तापमान जीरो से भी नीचे चला जाता है।
मनु मंदिर पहुंचने हेतु मार्गदर्शन !!
आपको मनाली जाने के लिए सबसे पहले भारत के राज्य हिमाचल प्रदेश जाना होगा। वहां से आपको मनाली के लिए बस लेनी पड़ेगी। मनु महाराज का मंदिर लेह मनाली हाईवे पर स्थित है। आपको यह लेह मनाली रोड पर जाने से अलेऊ नामक स्थान से ठीक पहले है| यह मंदिर पूर्णता हाईवे के साथ जुड़ा हुआ है । आपको जाने में यहां कोई भी परेशानी नहीं हो सकती ।
हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे | अगर आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कोई गलती पाते हैं तो हमें एक बार जरूर कमेंट बॉक्स में बताएं | ताकि आगे आने वाले आलेख में एक बेहतरीन जानकारी से अवगत करवा सके |
إرسال تعليق
Please do not enter any spam link in the comment box.