Bijli Asaan Kist Yojana

 


बकाया बिजली बिल हेतु आसान क़िस्त योजना

Pay Electricity bill in easy installments काफी समय से बिजली बिल ना जमा करने वाले उपभोक्ताओ

के लिए पॉवर कारपोरेशन के प्रबंधक निदेशक द्वारा Pay Electricity bill in easy installments अर्थातबकाया बिजली बिल भुगतान हेतु आसान क़िस्त योजना लागू की है जो की चारो जोन अर्थात मध्यांचल, दक्षिणांचल

पूर्जिवांचल, पक्षिमांचल में लागू की है जिसके भीतर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 4 किलोवाट तक के कनेक्शन वाले

उपभोक्ता अपना बकाया बिल 12 अथवा 24 महीने की किस्तों में जमा  कर सकते है

Important Dates for Asan Kist Yojana

सरकार की तरफ से चालू की जाने वाली इस आसान क़िस्त योजना को 11 November 2019 से 31 December

के मध्य लागू किया जायेगा इच्छुक व्यक्ति इस योजना में अपना पंजीकरण करवा कर योजना का लाभ उठा सकते है

यह भी देखे: बिजली बिल माफ़ी योजना

न्यूनतम बकाया in Pay Electricity bill in easy installments Yojana

दोस्तों बिजली बिल भुगतान की आसान क़िस्त योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता का बकाया बिल

1500 रूपये होना अनिवार्य है तभी वह इस Pay Electricity bill in easy installments का लाभ उठा सकते है

कितनी किस्तों में जमा करना होगा

Pay Electricity bill in easy installments योजना के भीतर शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओ को 12 किस्तों में और

ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओ को 24 किस्तों में भुगतान करने का मौका दिया जायेगा किन्तु बकाया बिल 1500 रूपये

से अधिक होना अनिवार्य है


कैसे मिलेगा आसन क़िस्त योजना का लाभ

इस योजना का लाभ उठाने के लिए विधुत उपभोक्ता अपने नजदीकी क्षेत्र के उपखण्ड कार्यालय / Common Service Center

CSC पर संपर्क कर सकते है और इस योजना की विस्तृत जानकारी हेतु आप विधुत विभाग की Toll Free Number 1912 पर

संपर्क कर सकते है- Pay Electricity bill in easy installments Bijli Asaan Kist Yojana

नोट: इस योजना के भीतर केवल Online Payment ही मान्य होगा अर्थात पेमेंट की कंप्यूटर जनित रसीद अवश्य प्राप्त करे

आसान क़िस्त योजना हेतु पंजीकरण कैसे होगा

Pay Electricity bill in easy installments योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को अपने कुल बकाया बिल का 5%

राशि का भुगतान कर आसान क़िस्त योजना 2019 हेतु पंजीकरण अपने नजदीकी पॉवर हाउस या जन सेवा केन्द्र से कर सकते है

हर महीने कितनी क़िस्त देनी होगी

इस योजना में पंजीकरण के बाद उपभोक्ता को हर महीने निर्धारित क़िस्त का भुगतान करना होगा जो 1500 रूपये से कम की नहीं होगी

और यदि किसी वजह से 1 महीने की क़िस्त का भुगतान नहीं हो पाता तो अगले साल दोनों किस्तों का एक साथ भुगतान करना होगा

अपना मौजूदा बिजली बिल कैसे देखे

आप अपना माजूदा बकाया बिजली बिल की जानकारी के लिए अपने बिजली बिल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर

अपना अकाउंट नंबर दर्ज कर अपना बकाया बिल की जानकारी कर सकते है

अपना बकाया बिजली बिल देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक 

कौन कौन से राज्य में मिलेगा इस योजना का लाभ

वर्तमान में इस योजना का लाभ सिर्फ UPPCL उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओ को ही मिल पायेगा किन्तु इस योजना के सफलता

के बाद अन्य राज्यों में भी इसको लागू किया जा सकता है, यदि आप किसी और राज्य से है या इस योजना के विषय

में कुछ पूछना चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे और इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों तक शेयर करे धन्यवाद्




Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم