Kisan Rath App क्या है इससे किसानो को क्या लाभ मिल रहा है Tractor / Truck Online Pm Kisan

 



Kisan Rath App क्या है इससे किसानो को क्या फाईदे मिल रहे है 

Pm Kisan ra th App Download Google Play Store Download Link for Booking of Tractor and truck using Kisan Rath Mobile App / किसान रथ एप : कोरोना संकट के चलते  सरकार ने किसानों को Kisan Rath Mobile App नामक एक मोबाइल एप लांच करके एक बड़ी राहत दी है दोस्तों क्योंकि जैसा की आप सभी को पता है कि कोरोना के चलते हुए सभी पूरे देश में लाक डाउन चल रहा है और ऐसे में किसानों के सामने बड़ी चुनौती है उनकी तैयार फसल को बेचना और उसको ट्रांसपोर्ट कर मंडियों तक ले जाना क्यूंकि कृषि सम्बन्धी वाहन व मशीनों की भरी मांग के चलते उन्हें मुह मांगी कीमत न देनी पड़ेतो इस मुश्किल को समाधान करते हुए सरकार ने किसान रथ नामक मोबाइल एप लॉन्च किया है जिसके जरिए लगभग 5,00,000 ट्रक और 20000 ट्रैक्टर सरकार ने प्रदान किए हैं और जो भी किसान अपनी फसल बेचना चाहते हैं या अपनी फसल को मंडी में ले जाना चाहते हैं ट्रांसपोर्ट करना चाहते वे Kisan rath Mobile App Dounload कर फसल का ब्यौरा देख सकते हैं और अपलोड कर सकते हैं और अपनी फसल की अच्छी कीमत पर बेचने के लिए के लिए अपने खुद का वाहन उपयोग करने की जगह सरकार की तरफ से लिस्ट वाहन का उपयोग कर सकते हैं Kisan rath Download Link : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.velocis.app.kishan.vahan&hl=en

Pm Kisan Rath App Download link / kisan rath mobile app download

हमारे देश के प्रधानमंत्री PM narendra Modi ने इस कोरोना संकट के बिच किसानो के हित को ध्यान में रखते हुए यह सुझाव दिया है कि सभी किसान जिन्होंने अपनी फसल का उत्पादन किया है और उसे किसी अन्य वाहन से ले जाने में अगर उनको दिक्कत आ रही है अथवा उनके पास खुद का वाहन नहीं है वह सरकार की तरफ से लांच किए गए किसान रथ मोबाइल ऐप के जरिए से किसी भी ट्रक अथवा ट्राली  या ट्रैक्टर को किराए पर ले सकते हैं और अपनी फसल को समय रहते हुए उसकी उचित कीमत पाने के लिए इस Mobile App का उपयोग कर सकते हैं

Kisan rath mobile app launched by / Kisan Rath App Kisane Launch Kiya

यह ऐप भारत सरकार के नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा NIC द्वारा विकसित किया गया है और जिन किसानो को भी इसकी जरूरत है वह इस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं

About Kisan Rath Yojana Mobile App Detail

Kisan Rath YojanaKisan Rath Mobile App
Launched ByNarendra Singh Tomag (Agriculture Minister)
Kisan Rath App Launch Date17th April 2020
Target BeneficiaryFarmers, Traders / Service Provider
Scheme BenefitsOnline Booking of Tractor and Truck
Kisan rath App Linkhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.velocis.app.kishan.vahan&hl=en

Download Kisan rath App From Google Play Store

भारत सरकार द्वारा Kisan rath Mobile App को लांच करने के बाद किसानों को इसका लाभ पहुंचाने के लिए इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवा दिया है जिसके बाद से अब कोई भी किसान अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड कर सकता है और इस पर उपलब्ध जो 500000 Truck और 20000 ट्रैक्टर का उपयोग करके अपनी फसल का ट्रांसपोर्ट कर सकते है

मौजूदा समय में यह ऐप भारत की लगभग सभी भाषाओं जैसे कि हिंदी अंग्रेजी गुजराती मराठी पंजाबी तमिल कन्नड़ तेलुगू आदमी उपलब्ध है फिलहाल यह केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है आपकी सुविधा के लिए हमने यहां पर इस ऐप का डाउनलोड लिंक दे दिया है जिस पर क्लिक करके आप इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं

Kisan Rath App Dounload Link >>>> Download Now economic census exam question

Benefits of Kisan Rath Mobile App – Kisan Rath Yojana 2020

Kisan Rath Mobile App का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए प्रत्येक किसान को अलग अलग से अपने वाहन के लिए लाग डाउन के चलते लाग डाउन पास और अन्य जो Permission की जरूरत नहीं होगी या कहे उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी

क्योंकि यहां पर जितने भी वाहन सरकार ने उपलब्ध करवाए हैं सबका लॉक डाउन पास और रजिस्ट्रेशन सरकार ने पहले से ही कर लिया है तो यहां पर सिर्फ किसानों को इसमें अपनी फसल को ट्रांसपोर्ट करने के लिए कोई भी ट्रक किया ट्रेक्टर बुक करना है और बाकी चिंता करने की जरूरत नहीं है

Kisan rath App Kaise Use kare / How to Use Kisan rath App

kisan rath app link / Pm Kisan Rath App kahan se download kare

किसानो की सुविधा के लिए भारत सरकार ने इस मोबाइल ऐप को लांच करने के साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया है जहां से अब कोई भी एंड्राइड मोबाइल धारक गूगल प्ले स्टोर पर जाकर पीएम किसान रथ मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकता है

Kisan Rath App Registration process / Register in Pm Kisan Rath App Apply Online

  1. Go  To Google Play Store and Install the App
  2. Open App and Click on Register Now
  3. Enter Mobile Number and Submit with OTP
  4. Fill Required Information
  5. Upload Required Documents
  6. Click On Final Submit Button
  7. Your Application for Kisan Rath Has Been Submitted Successfully
  8. Save a Screenshot or Print A Copy for Futher Usages

किसानो की फसल मंडी तक पहुचायेगा किसान रथ , किसान घर बैठे माँगा सकेंगे ट्रक और ट्रेकटर, कृषि उपकरण

कोरोना संकर की वजह से चल रहे देश व्यापी लोच्क्दोवं के भीतर किसानो के सामने अपनीं फसलो को मंडी तक पहुचना सबसे बड़ी चुनौती बनता जा रहा है, क्यूंकि कोरोना संकट के चलते कोई भी वाहन चालक किसानो की फसल मंडी तक ले जाने को तैयार नहीं है, कुछ है भी तो वे ज्यादा पैसे की मांग कर रहे है

ऐसे में सरकार ने किसानो के लिए प्रधानमंत्री किसान रथ योजना की शुरुवात की है जिसके माध्यम से कोई भी किसान अपने मोबाइल में इस किसान रथ मोबाइल अप को इनस्टॉल करके अपनी फसल को मंडी में पहुचाने के लिए ट्रक अथवा ट्रैकटर की बुकिंग कर सकता है, और उचित कीमत पर अपनी फसल मंडी तक पंहुचा सकता है

How to Apply online For Kisan rath Yojana / किसान रथ योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

मौजूदा समय में किसान रथ मोबाइल अप पर लगभग 5 लाख से भी ज्यादा ट्रक उपलब्ध है

जिन्हें किसान अपनी जरुरत के आधार पर बुक कर सकते है, यह ठीक वैसे ही काम करेगा

जैसे की Ola and Uber आदि सवारी बुकिंग के लिए करते है- Kisan rath Truck kaise Book Kare Kiraya

Kisan rath App me Tractor and Truck Kiraya Kitna hai / Kisan Rath Transport Fee

किसान रथ मोबाइल अप पर आप अपनी फसल के लिए ट्रक या ट्रेकटर बुक करते समय

PM किसान रथ का किराया , लोडिंग चार्ज , और अनलोडिंग के किराये में मोल भाव कर सकते है

किसान रथ से भेज सकते है अपनी मनचाही मण्डियो में फसल

इसके साथ दोस्तों किसान रथ का एक और विशेष फायदा यह है की आप अपनी मनचाही मंडी में अपनी फसल बेचने के लिए भेज सकते है

Custome Hiring in Kisan Rath / कटाई मशीन बुकिंग इन किसान रथ

इसके आलावा किसान रथ में कस्टमर हायरिंग के जरिये अपनी खेती में लगने वाली मशीनों को भी बुक करा सकते है,

इस सुविधा के भीतर लगभग 14 हजार CHC के 20 हजार से ज्यादा ट्रैकटार भी उपलब्ध है

सरकार करेगी निगरानी नहीं होगा नुकशान

इसके साथ ही किसान इन सेवा प्रदाता यानी ट्रक ट्रैकटार मालिको और किसानो के बिच होने वाले

Transaction पर भी नजर रखेगी ताकि किसी भी पक्ष का इसमें नुकसान न हो

किसान रथ की वजह से नहीं देनी होगी मुह मांगी कीमत

इसके साथ ही जैसा की आप सभी को पता है की लगभग सभी किसानो की फसल तैयार हो चुकी है

और अगर सही समय पर उसका कटाई व ट्रांसपोर्ट न हुआ तो किसानो को भरी नुकसान उठाना पद सकता है

ऐसे समय में किसानो की कृषि सम्बन्धी वहां व मशीनों की भरी मांग के चलते उन्हें मुह मांगी कीमत न देनी पड़े

इसके लिए सरकार द्वारा लांच किया गया यह अप्प बहुत सहायक साबित होगा क्यूंकि किसान रथ पर उपलब्ध

सभी ट्रक और ट्रैकटर के किराये में किसान मोल भाव कर अपने पसंद के ऑपरेटर का चुनाव कर सकते है

Kisan rath app kisne launch kiya / Kisan rath App Kisne Launch Kiya hai

दोस्तों किसान रथ अप भारत सरकार के कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी के द्वारा Launch किया गया है

और यह एक ऐसा एप है जो किसानो को उनकी फसल को बेचने या किसी एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाने

के लिए लॉक डाउन के भीतर सरकारी मान्यता प्राप्त वाहन किराये पर उपलब्ध करवाता है

Supported Languages of Kisan rath Mobile App Yojana

किसान रथ मोबाइल ऐप में भारत की लगभग सभी प्रचलित 7 भाषाएं जैसे कि हिंदी गुजराती मराठी पंजाबी तमिल

कन्नड़ तेलुगू और अंग्रेजी उपलब्ध करवा दी गई है और भविष्य में किसानो की सुविधा को देखते हुए बढाई भी जा सकती है

– Kisan rath Truck kaise Book Kare Kiraya

Kisan rath mobile app upsc / kisan rath app link / kisan rath in hindi

दोस्तों किसान रथ अप भारत सरकार के कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय सुचना एवं प्रद्योगिकी संसथान के सहयोग

से किसानो के लिए Kisan rath Mobile App Upsc , Kisan Rath in Hindi की शुरवात की है ताकि

इस लॉक’डाउन के कठिन समय में किसानो को कम के कम परेशानी हो – Kisan rath Truck kaise Book Kare Kiraya

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post