CSC Gas Booking / सी एस सी गैस बुकिंग
दोस्तों CSC LPG Gas Cylinder Booking जैसा की आप सभी दोस्तों को ज्ञात है की कोरोना संकट के चलते भारत सरकार की तरफ से Ujjwala Yojana CSC के लाभार्थियों को अगले तीन मन्हीने तक मुफ्त Gas Cylinder देने की घोषणा की है, जिसके बाद से अब प्रत्येक Lpg Gas Connection धारक जिसका उज्ज्वला योजना में कनेक्शन है, वे सरकार से अगले तीन महीने तक मुफ्त गैस सिलेंडर पाने के हकदार है तो आपके लिए एक बड़ी खबर है की अब आप CSC के माध्यम से अपने गाँव शहर मै LPG Gas Cylinder Booking कर सकते सकते है
Eligibility
CSC gas Refill Booking सेवा में काम करने के लिए योग्यताये निम्न लिखित है
- Must Be A CSC Vle
- Booking Must Be Made Using CSC Digital Seva Credentials
- Scheme is Applicable During 22 April – 21 May
Benefits Of CSC Vle in CSC Gas Service
दोस्तों इस योजना के भीतर CSC Vle को मिलने वाले लाभ निम्न लिखित है
- प्रत्येक बुकिंग पर 2 rs कमीशन
- लोगो के खाते में सरकार द्वारा नकद पैसे भेजे गए है लोगो को निकासी की सुविधा CSC Digipay से कमीशन
- स्कीम के भीतर टारगेट पूरा करने पर 5000 रूपये व Mobile Phone जितने का मौका
Note: यदि आप उपरोक्त योजना के भीतर पार्टीसिपेट कर रहे है तो आप अपने द्वारा बुक किये गए गैस सिलेंडर के लिए
ग्राहक का नाम, मोबाइल नंबर ,ग्राहक संख्या नोट कर ले
Lear More About: CSC Digipay Aadhaar ATM
CSC Gas Refill Booking Process
दोस्तों CSC Portal के माध्यम से गैस सिलेन्डर बुक करने की प्रक्रिया जानने के लिए आप निचे दिए विडियो को वाच करे अथवा पढना जारी रखे
Step by Step Gas Booking process CSC VLE के लिए
1. सर्व प्रथम https://services.csccloud.in/MOP/Default.aspx पर जाए
2. अपने CSC Id व Password के साथ Login करे
3. फिर स्क्रीन पर दिखाई गयी जानकारी को वेरीफाई करे
4. LPG Gas Booking पर क्लिक करे
5. Customer का Customer id या कनेक्शन संख्या डाले
6. CSC Wallet से 2 Rs का भुगतान करे
7. और अपने Customer का Booking Number नोट करे
8. आपका Gas Booking Complete हो गया है
FAQ
This Service Not Map My CSC Id Kya Kare?
दोस्तों अगर आपके सामने कुछ इस तरह का Error आता है तो इसका मतलब यह है की वर्तमान समय में आपका CSC Id के साथ यह Service Map नहीं है , Mapping के लिए आपको अपने CSC id , Name , Digimail id, Block, District Mobile Number आदि के साथ अपने CSC DM को संपर्क करना होता है
वे आपकी जानकारी को आगे टीम के पास सेंड करेंगे और फिर आपके पोर्टल पर कुछ दिन बाद यह सर्विस एक्टिव हो जाएगी
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.