आत्मनिर्भर भारत अभियान । जानिए क्या है इस योजना मे ।

 


Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan Yojana

कोरोना Lockdown के बिच प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 12 May 2020 को देश को संबोधित करते हुए आत्म निर्भर भारत अभियान योजना राहत पैकेज के भीतर किसानो, श्रमिको, MSME, प्रवासी मजदूर, पशुपालक, व्यापारी, उद्योग, कास्तकार, नौकरी पेशा , मछुवारे व गरीब नागरिको के लिए 20 Lack करोड़ रूपये के राहत पैकेज जोकि हमारे देश की GDP का 10% है की घोषणा की है! आज इस लेख में हम आपको Aatm Nirbhar Bharat yojana के आवेदन प्रक्रिया व मिलने वाले लाभ के प्रति पूरी जानकारी देंगे!

Objective of Aatm Nirbhar Yojana, आत्म निर्भर योजना का उद्देश्य

आत्म निर्भर अभियान योजना का उद्देश्य हमरे देश के लगभग सभी 130 करोड़ देश वासियों को आत्म निर्भर बनाना है! ताकि वे बिना किसी की सहायता स्वयं में इतने निर्भर बन सके की उन्हें इस कोरोना जैसी संकट की घडी में अपने और अपने परिवार के लालन पालन के लिए सरकार या किसी बाहरी सहायता का इन्तेजार करने की जगह स्वयं में उन्हें आत्म निर्भर बना कर एक शसक्त और आत्म निर्भर भारत के सपने को सच किया जा सके!

ताकि हमारा देश किसी अन्य देश किसी अन्य देश की मदद के लिए मोहताज होने की बजाय दुनिया भर में अपने उपयोगी और जीवन रक्षक उत्पादों की बिक्री कर अपने देश की GDP को और मजबूत कर देश के विकास और इस महा संकट से उबरने में सफल हो सके!

Aatm nirbhar bharat abhiyan details / Benefits

आत्म निर्भर योजना के भीतर देश के प्रत्येक नागरिक व लगभग 130 करोड़ जनता का ध्यान रखते हुए सभी के लिए एक बड़ा राहत पैकेज घोषित किया गया है, जिसके भीतर निम्नलिखित को लाभ मिलने वाला है!

  • 10 करोड़ मजदूरो को लाभ मिलेगा
  • MSME- Medium and Small Business से जुड़े 11 करोड़ कर्मचारियों को लाभ होगा
  • Kisan Credit Card का लाभ 2.5 नए किसानो, मछुवारे व पशु पालको को दिया जायेगा
  • किसानो के लिए 30000 करोड़ अतिरिक्त Emergency Working Capital Fund नाबार्ड को दिए जायेंगे
  • यह 90 हजार करोड़ के फण्ड के अतिरिक्त होगा aatm nirbhar bharat abhiyan
  • रेहड़ी पट्टी कारोबारियों को 10 हजार रुपये का विशेष लोन व 5 करोड़ सरकार इनके लिए अतिरिक्त खर्च करेगी
  • मुद्रा योजना में 50 हजार से 10 लाख तक कर्ज की व्यवस्था
  • प्रवासी मजदूरों को दुसरे राज्यों / शहरो में सस्ते किराये के मकान

1 June से One nation one Card Yojana (ration Portbility)

  • देश के किसी भी हिस्से में ले सकेंगे राशन
  • 2 महीने तक प्रवासी मजदूरों को मुफ्त अनाज की व्यवस्था
  • जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी 5 Kg – गेहू चावल एक किलो चना दिया जायेगा
  • सभी गैर सरकारी Workers को नुनतम तनखाह (मिनिमम वेज) के तहत बेहतर वेतन
  • सभी कर्मचारियों का Health Checkup
  • महिला कर्मचारियों की Night Sift में काम करने पर सुरक्षा Guidlines
  • प्रव्सी मजदूर को घर वापसी पर मंरेगा के भीतर रोजगार
  • नरेगा मजदूरी 182 से बढ़ा कर 202 रूपये प्रति दिन
  • शहरी गरीबो को 11000 करोड़ की मदद (भोजन और आवास की व्यवस्था)
  • किसानो को लोन पर तीन महीने छुट aatm nirbhar bharat abhiyan
  • 25 Lack New किसानो को Credit Card व Loan पर तीन महीने छुट
  • बिजली कंपनियों को 94000 करोड का बेल आउट
  • गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को 30000 करोड
  • NBFC के पार्शियल गारंटी के लिए 45000 करोड़
  • मिडिल क्लास को Tax भरने की अंतिम तिथि 31 July से बढ़ाकर 31 November
  • व Tax विवाद से जुड़े मामलो के लिए Vivad se Vishwas Yojana की Deadline 31 December
  • EPFO में कर्मचारी व कंपनी के मासिक जमा में 2 फीसदी की कमी- अगले दो महीने 12% की जगह 10% जमा करना होगा
  • TDS की दर में भी 25% कटौती अगर 100 रूपये TDS बनता है तो अब 75 रूपये ही देंगे होंगे

aatm nirbhar bharat abhiyan 2020 kya hai / आत्म निर्भर योजना क्या है

Pm Aatm Nirbhar Abhiyan Yojana प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गयी एक ऐसी योजना है! जिसका उद्देश्य देश के Local उद्योग धंधो, कारोबारों, किसानो, Service Providors की सेवा प्रदाता व देश के लगभग 130 करोड़ लोगो को आत्म निर्भर बनाने के लिए स्थानीय उत्पादों के उपयोग के साथ उनके प्रचार प्रसार करने की योजना है! जिसमे नागरिको से अनुरोध किया गया है की वे विदेशी उत्पाद न ख़रीदे और अपने गाँव, शहर, राज्य, देश के उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग व प्रचार प्रसार करे ! ताकि देश का पैसा देश से बाहर न जाए और हमारे देश के उद्योग धंधो का पूरे विश्व में फैलने का मौका मिले! ताकि सरकार लोगो की बेहतर तरीके से मदद कर सके!

CSC’S VISION OF ATMA NIRBHAR BHARAT Yojana

सीएससी एसपीवी सीईओ डॉ दिनेश त्यागी ने आत्म निर्भर भारत अभियान पर एफसीसी वेबिनार को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ” तकनीक की मदद से, हम भारत में भारत निर्माण कर रहे हैं। यह सीएससी के माध्यम से समुदायों के सशक्तिकरण की बात करता है। ” सीएससी दूर रहने वाले व्यक्ति के सशक्तिकरण की अवधारणा के साथ-साथ उनकी सक्षमता और समावेश के साथ काम कर रहे हैं। जन-धन, आधार और मोबाइल की शक्ति का उत्थान करके सीएससी ने आत्म निर्भर भारत बनाया है। जबकि बैंक खातों ने लाखों भारतीयों को बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच प्रदान की है, उन्होंने भ्रष्टाचार को रोकने में भी बड़ी भूमिका निभाई है। अब, सब्सिडी सीधे लाभ हस्तांतरण के रूप में बैंक खातों में जमा हो जाती है, किसी भी विवेकाधीन कार्रवाई के लिए रिसाव और गुंजाइश को समाप्त कर देता है।

सीएससी ग्रामीणों के आर्थिक उत्थान और गांव की आत्मनिर्भरता के लिए काम कर रहे हैं। ग्रामीण जनता और गांवों के उत्थान पर सीएससी का तनाव ग्राम स्वराज के अनुरूप है, जो हमें आतम निर्भर भारत की ओर ले जाता है। 50,000 सीएससी महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं, जो आत्म निर्भरता को पूरा करते हैं। वे देश के सबसे निचले हिस्से में हाशिए के समुदायों की महिलाओं को सशक्त बना रहे हैं।

इसी तरह से, सीएससी के माध्यम से डिजिटल साक्षरता और इंटरनेट तक पहुंच, आत्म निर्भार भारत की अवधारणा को पूरा कर रहे हैं। कोविड में, हमने एक महीने में 60,000, टेली-परामर्श किए हैं, पहले यह एक महीने में 6000 था। सीएससी एक तरह से टेलीमेडिसिन का कार्य कर रहा है जो नागरिकों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की मदद करता है। ग्रामीण क्षेत्रों में, डॉक्टरों और बुनियादी सुविधाओं की अनुपलब्धता के कारण एक प्रभावी तरीके से स्वास्थ्य सेवा एक चुनौती है।

हमने एक लाख सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर बनाए हैं जो ग्रामीण ई-कामर्स में क्रांति ला रहे हैं। हमने किसान ई-मार्ट लॉन्च किया है। हाल ही में, हमने बिहार से लंदन में लीची बेची है। इसने किसानों को सशक्त बनाया है।

जो लोग गाँव में हैं, उन्हें शहरी क्षेत्रों में समान रूप से सशक्त होना चाहिए, यही आत्म निर्भर भारत है। सीएससी ने जिस तरह से सार्वजनिक सेवा वितरण में बदलाव किया है, वह है आत्मा निर्भर भारत है । यह जमीनी स्तर की बात करने के साथ ग्रामीणों के सशक्तिकरण की बात कर रहा है। हमें उम्मीद है कि हमारी हालिया पहल में हम ग्रामीण ई-स्टोर और किसान ई -मार्ट के माध्यम से अतिरिक्त दस लाख नौकरियां पैदा करेंगे।

सीएससी ग्रामीण स्तर पर डाकघरों के लिए डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के लिए कदम उठा सकते हैं

6 लाख गांव में से केवल 25000 डाकघर डिजिटली जुड़े हुए हैं। 1.15 लाख डाकघर ईडीपी के रूप में काम करते हैं। रविवार को डाकघर बंद रहते हैं जबकि सीएससी का विस्तार सभी गांवों में होता है और वे 24×7 काम करते हैं। यह उद्यमशीलता मॉडल स्थानीय व्यक्तियों द्वारा संचालित होता है, जो वहां काम करते हैं और पंचायत में विश्वसनीयता रखते हैं।

पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक है, जबकि सीएससी बैंकिंग सहित कई सामाजिक कार्यों को कवर करते हैं।

Aatm nirbhar bharat abhiyan how to apply

आत्म निर्भर योजना के भीतर लगभग देश के हर नागरिक को लाभ पहुचाने की कोसिस की गयी है! जिसमें नागरिक से सम्बंधित विभाग जैसे- किसानो के लिए कृषि विभाग, मजदूरों के लिए श्रम विभाग आदि की तरह देश के प्रत्येक नागरिक के लिए उसके काम से सम्बंधित विभाग की वेबसाइट पर atm nirbhar bharat abhiyan how to apply करने का लिंक बहुत जल्द उपलब्ध कर दिया जायेगा!

जिसकी जानकारी मिलते ही हम आपको यहाँ पर उसकी Application Process की जानकारी देंगे ! अतः आप इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे या अपने सम्बंधित विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे!

Aatm nirbhar bharat abhiyan form

मौजूदा समय तक आत्म निर्भर भारत योजना के आवेदन फॉर्म जैसी कोई व्यवस्था नहीं है! सरकार द्वारा भविष्य में यदि कोई आवेदन फॉर्म जारी किया जाता है ! तो हम आपको इसी वेबसाइट के माध्यम से सूचित करेंगे!

Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan meaning in English

आत्म निर्भर योजना का अंग्रेजी में अनुवाद “Self Dependent Bharat campaign” Scheme है!

Aatm nirbhar bharat abhiyan official website

मौजूदा समय तक सरकार की तरफ से Aatm Nirbhar Yojana के लिए कोई अलग से Website नहीं जारी की गयी है, आप India.Gov.in या अपने सम्बंधित विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से aatm nirbhar bharat abhiyan official के भीतर दिए जा राहे फायदों का लाभ उठा सकते है! अथवा aatm nirbhar bharat abhiyan से जुडी सही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Vle Society Mobile App को Download करे

Benefits of Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan Yojana

  • Credit Card to 2.5 Crore New farmers
  • 30000 crore Emergency Working Capital Fund + 90000 crore to NABARD For Kisan
  • 10 Thousand Loan to Daily Wagers or Sellers without fix Infrastructure (5 Crore)
  • 5-10 Lack Loan Under Mudra Yojana
  • One nation one Card Yojana (ration Portbility) Take Ration in any State
  • Low Budget House on Rent For Migrant Workers /Labours
  • Free ration For Next 2 Months
  • 5Kg Ration (Rise)+ 1 Kg Daal to Non Ration Card Holders
  • Minimum Wages scheme for Labours or Employees
  • Guidlines for Women Safety at Workplace in night
  • Guarented work to Migrant Workers after Return at home Under Manrega
  • Manrega Wages 182 Per Month to 202 rs per day
  • Three month Loan Relaxation to farmers
  • 94000 Crore to Electricity Compnayies
  • Income Tax Return Filling Deadline 31 Nove
  • Deadline of Vivad se Vishwas Scheme is 31 December
  • 25% Relaxation in TDS Rate Deduction (Ex for 100 rs you have to pay 75 only)
  • 2% EPFO Tax Relaxation ( insted of 12% now Employee and Employers have to pay 10% only)

Conclusion

दोस्तों आत्मनिर्भरता और आत्म बल के लिए आत्म विस्वास बहुत आवश्यक है! और दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की हमारा देश मौजूदा समय में बहुत मुश्किल भरी स्थिति से गुजर रहा है! तो ऐसे में प्रधान मंत्री जी के अनुरोध को मानते हुए विदेशी देशो के उत्पादों की जगह स्वदेशी और खास कर अपने गाँव, शहर व राज्य के निर्मित वस्तुओ का खुद उपयोग करे व उसका प्रचार प्रसार भी करे ताकि हमारे देश के हर नागरिक की इस मुश्किल स्थिति में मदद हो सके और हम Pm Narendra Modi द्वारा शुरू किये गए Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan के सपने को पूरा करने में देश की मदद कर सके!

 


Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post