Jeevan Praman patra Certificate
Jeevan praman patra online kaise kare वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन आय का एक अनिवार्य स्रोत है।
यह इमरजेंसी के दौरान आर्थिक रूप से उनकी मदद करता है और वृद्धावस्था के इस पड़ाव पर उनकी जरूरतोंकी देखभाल करने में उनकी मदद करता है।
पेंशनरों के लिए एक मुख्य आवश्यकता उनकी सेवानिवृत्ति के बाद अर्थात रिटायरमेंट के बाद बैंक जैसी अधिकृत
पेंशन संवितरण एजेंसियों को जीवन प्रमाण पत्र दिखाना है, जिसके बाद उनकी पेंशन उनके खाते में जमा की जाती है।
Jeevan Praman Patra (CSC Life Certificate) की आवश्यकता
जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए, पेंशनभोगी को पहले पेंशन संवितरण एजेंसी के सामने खुद को प्रस्तुत करने की
आवश्यकता होती है या उसके पास प्राधिकार द्वारा जारी किया गया जीवन प्रमाण पत्र होता है
जहां उन्होंने सेवा की थी और इसे संवितरण एजेंसी को दिया था।
व्यक्तिगत रूप से संवितरण एजेंसी के सामने उपस्थित होने या जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने की यह बहुत आवश्यकता पेंशनभोगी को
पेंशन राशि के सहज हस्तांतरण की प्रक्रिया में एक बड़ी बाधा बन गई
यह नोट किया गया था कि यह विशेष रूप से वृद्ध और दुर्बल पेंशनभोगियों के लिए बहुत कठिनाई और अनावश्यक असुविधा का कारण बनता है
जो हमेशा अपने जीवन प्रमाण पत्र को सुरक्षित करने के लिए विशेष प्राधिकरण के सामने पेश करने की स्थिति में नहीं हो सकते।
इसके अलावा बहुत सारे सरकारी कर्मचारी अपनी सेवानिवृत्ति के बाद अपने परिवार या अन्य कारणों के साथ अलग-अलग स्थान
पर जाने का विकल्प चुनते हैं, इसलिए जब उनकी सही पेंशन राशि का उपयोग करने की बात आती है, तो एक बड़ा लॉजिस्टिक मुद्दा बनता है।
Digital Life Certificate के फायदे
Digital Life Certificate यानी की Jeevan Praman Patra जो भारत सरकार की पेंशनरों योजना के लिए जिसे
जीवन प्रमाण के नाम से जाना जाता है, वह लाइफ सर्टिफिकेट हासिल करने की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल करके इस
समस्या को कम करना चाहती है।
इसका उद्देश्य इस प्रमाणपत्र को प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और पेंशनभोगियों के लिए इसे परेशानी मुक्त
और बहुत आसान बनाना है।
इस पहल से पेंशनभोगियों को शारीरिक रूप से स्वयं या स्वयं को नाकारा एजेंसी या प्रमाणीकरण प्राधिकारी के
सामने प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है, जो पेंशनरों को भारी मात्रा में लाभान्वित करने और अनावश्यक
तार्किक बाधाओं पर कटौती करने की अतीत की बात बन जाएगी।
पेंशनभोगियों के लिए एक बायोमेट्रिक सक्षम डिजिटल सेवा है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार या किसी अन्य
सरकारी संगठन के पेंशनभोगी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज (Documents for Jeevan praman patra)
- आधार कार्ड
- PPO संख्या
- मोबाइल नंबर
- फिंगर प्रिन्ट/ आँखों की रेटिना की स्कैन हेतु मशीन
Jeevan Praman Patra Kaise Banaye
जैसा की ऊपर आपको ज्ञात हो गया होगा की यदि आप अपना या अपने किसी परिवार के सदस्य अथवा
कस्टमर का jeevan Praman patra ke liye online आवेदन करना चाहते है तो आप Jeevan Praman Patra
की वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, यदि आप जानना चाहते है की जीवन प्रमाण पत्र
के ऑनलाइन आवेदन को कैसे भरे तो निचे दिए विडियो को वाच करे अथवा पढना जारी रखे
Jeevan praman patra online kaise kare
जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप दो तरह से आवेदन कर सकते है –
जीवन प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन / Manu valley CSC द्वारा बनाए जा रहे है
ऑफलाइन सरकारी विभाग/ कर्मचारी आयोग कार्यालय/ बैंक शाखा में जाकर
How to apply Jeevan Praman Patra Without CSC
यदि आप अपना या किसी सम्बन्धी का जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बिना किसी CSC Center पर जाए अथवा स्वयं
अपने आप से आवेदन करना चाहते है तो आप आपने आप से भी जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर
सकते है, किन्तु इसके लिए आपको एक Fingerprint Scanner खरीदना होगा जिसके जरिये आप अपना Fingerprint Scan
करेंगे, आवेदन करने की प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए विडियो को वाच करे
Life Certificate बनवाने के लिए अपने नजदीकी सरकारी कार्यालय का पता कैसे करे
यदि आप अपना या किसी सम्बन्धी का जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नजदीकी कर्मचारी कल्याण विभाग के
कार्यालय का पता जानना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक से अपने नजदीकी कार्यालय का पता कर सकते है
Find Nearest Jevan Praman Patra Office: https://jeevanpramaan.gov.in/locater
जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए csc center का पता कैसे करे
यदि आप अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है किन्तु आपको आपके नजदीकी सी एस सी सेण्टर के
विषय में जानकारी नहीं है तो आप निचे दिए गए लिंक से अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है
Jeevan Praman Patra Kaise Banaye
Click Here : CSC Locator
Mobile Se Jeevan Praman Patra Kaise Apply Kare
दोस्तों यदि आप जीवन प्रमाण पत्र के लिए अपने मोबाइल के द्वारा आवेदन करना चाहते है तो आप
निचे दिए गए लिंक से अपने मोबाइल में पहले एक सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करे फिर ऊपर बताये गए तरीके
से अपने जीवन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करे
Download Mobile Application For Jeevan Praman patra
Epf Pension Life Certificate Online Submission
दोस्तों, Digital Life Certificate Jeevan Pramaan Online और EPF Pension Life Certificate Online Submission
और जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन तीनो एक ही चीज है, इसलिए यदि आप इन तीनो को अलग अलग नाम सुनकर
बिलकुल भी परेशान न हो आप आपको सिर्फ एक ही सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करना है क्यूंकि ये तीनो एक की प्रमाण पत्र
के अलग अलग नाम है
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.