How to Download Aadhaar Using Face Authentication
दोस्तों (How to Download Aadhaar Using Face Authentication) यदि आप एक भारतीय है औरआपने अपना या अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार या परिवार के किसी सदस्य का आधार कार्ड बनवा रखा है
और आपके उस आधार कार्ड में लगा हुआ मोबाइल नंबर आपके पास उपलब्ध नहीं है या आधार से आपका
कोई भी आधार कार्ड लिंक नहीं है और आप अपना आधार कार्तोड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हा
How to Download Aadhaar Using Face Authentication
या uidai द्वारा बनाये गए Aadhaar Seva Kendro या Adhaar Enrollment Centers के धक्के खाने पर मजबूर है
तो दोस्तों आपको बिलकुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आज हम आपको एक ऐसे तरीके के विषय में
बतायेगे जिससे आप बिना भागदौड़ घर बैठे Without Mobile Number otp सिर्फ अपना Face दिखा कर अपना
आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे
Face Authentication Via Uidai Face Recognition
दोस्तों इसे पहले हम आपको बताये की आपको ये आधार कार्ड अपना Face दिखा के कैसे डाउनलोड करना है
यह बता दे की Uidai Face Recognition या Face Authentication क्या होता है और आपका आधार कार्ड
आपका चेहरा अर्यथात Face दिखा कर कैसे डाउनलोड होता है
Uidai Face Recognition
दोस्तों जब आप अपना आधार कार्ड बनवाते है तो उस समय आपका फोटो एक हाई एंड कैमरा से लिया जाता
है जिसे आपके आधार कार्ड के बाकी ब्योरे जैसे की नाम, पता, मोबाइल नंबर, फिंगर प्रिंट, वा आँखों के रेटिना
के साथ सुरक्षित रखा जाता है और आवश्यकता पड़ने पर आपके काम के लिए सरकार द्वारा या आपके द्वारा सहमती
संस्था द्वारा उपयोग किया जाता है, चुकी दोस्तों जैसा की आपको पता है की यह फोटो एक बहुत ही HD Camera के
माध्यम से लिया जाता है और UIDAI ने एक ऐसी तकनिकी विकसित की है जिससे आपके आधार कार्ड को
बनवाते समय दिए गए फोटो से आपकी पहचान कर सकती है जिसे आप सामान्यतः UIDAI FACE RECOGNITION
की नाम से जानते है
जिसका अर्थ है की आपकी शक्ल यानी फेस को स्कैन कर आपको पहचाना जा सके और आपकी जानकारी की जा सके
UIDAI Face Authentication
दोस्तों UIDAI Face Authentication एक ऐसी सुविधा है जो Uidai Face Recognition का उपयोग कर आपके चेहरे
को देख कर ही दिया गया आधार नंबर आपके होने या ना होने की पुष्ठी करता है यह ठीक वैसे ही काम करता है जैसे
आधार डाउनलोड करते समय या बैंक खाते से लें देन करते समय आपको एक OTP यानी एक पासवर्ड भेजा जाता है
और वही पासवर्ड डालने पर आपका आधार डाउनलोड हो जाता है या आपका बैंक खाते से पैसा ट्रांसफर होता है
अर्थात इसका मतलब यह है की जैसे आप कही भी अपने आधार कार्ड को सत्यापित करने के लिए अपने फिंगरप्रिंट
का उपयोग करते है वैसे ही आप Face Authentication का उपयोग कर आपके आधार विवरण के सही होने की पुष्टि
कर सकते है
और कही भी फिंगर की जगह आप अपना चेहरा दिखा कर भी अपना आधार औथेनिकेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है
How to Download Aadhaar Using Face Authentication Via Uidai Face Recognition
दोस्तों अब आपको ये तो समझ में आ गया होगा की UIDAI Face Authentication क्या है और यह कैसे काम करता है
और अब हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने Face के जरिये अपना आधार कर डाउनलोड कर सकते है
आप इसको बेहतर ढंग से समझने के लिए निचे दिए गए विडियो को भी देख सकते है या निचे पढ़ना जारी रखे
Step By Step Process to Download Aadhaar Using Face Authentication or Face Recognition
अपने चेहरे की सहायता से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फल्लो करे
1. सर्व प्रथम https://eaadhaar.uidai.gov.in/faadhaar पर जाए
लिंक 2:- https://eaadhaar.uidai.gov.in/faadhaar/#
2. दी गए स्थान पर अपना आधार संख्या व स्क्रीन पर दिए Captcha कोड को भरे
3. अब स्क्रीन पर दिए “Face Auth” वाले विकल्प का चयन करे
4. अपने चेहरे को कैमरे के सामने ले जाये
5. आपका फेस का मिलन होते ही आपके सामने एक छोटा सा सर्वे फॉर्म खुलेगा जिसमे आपने अनुभव साझा करे
5. अब स्क्रीन पर दिए गए Verify and Download आधार विकल्प का चयन करे
6. अब आपका आधार आपके स्क्रीन पर डाउनलोड हो चूका है
7. डाउनलोडेड आधार को अपने नाम के शुरुवात के 4 अक्षर और जन्म तिथि के अंतिम चार अंकी की सहायता से खोले
उदाहरण के लिए: आपका नाम ANISH KUMAR है और आपकी जन्मतिथि 15/01/1995 है तो आपका पासवर्ड होगा
ANIS1995
8. बधाई हो आपने कर दिखाया आपका आधार सफलता पूर्वक डाउनलोड हो गया है
धन्यवाद्!
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.