Labour Card Download, Majdur Card Download, Shramik Card Download
दोस्तों अगर आप एक मजदूर परिवार से सम्बन्ध रखते है! तो आपको अपने और अपने परिवार के लिए Labour Card, Shram Card, Majdur Card बनवाना व इसके लाभ पता होने बहुत जरुरी है! क्योंकि दोस्तों सरकार व श्रम विभाग (Labour Department) मेहनत मजदूरी करने वाले लोगो के लिए एक कार्ड Labour Card / majduri Card जारी करती है! जिसके माध्यम से उन्हें तमाम सरकारी व गैर सरकारी योजनाओ का लाभ व सरकार की तरफ से भेजे जाने वाले नकद राशी को पहुचने के लिए उपयोग किया जाता है! आज इस पोस्ट में हम आपको लेबर कार्ड बनवाने व डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे!
Benefits of Labour Card Registration, मजदूर कार्ड के लाभ
दोस्तों राज्य व केंद्र सरकार के श्रम संसाधन विभाग (Labour Department) के तहत अपना Labour Registration (श्रमिक पंजीकरण) कर ने पर! आपको सरकार द्वारा मजदूर वर्ग को मिलने वाले हर प्रकार के फायदे आपको दिए जाते है!
श्रमिक कार्ड के फायदे
Lebour Registration के बाद पंजीकृत श्रमिक को सरकार बहुत से फायदे देती है! जिनका लाभ लेने के लिए आपके पास Labour Card होना चाहिए! लेबर डिपार्टमेंट के द्वारा मजदूरों को दिए जाने वाले लाभ निम्नलिखित है!
- सरकार द्वारा मजदूरों के बच्चो की शिक्षा के लिए 60000 रूपये की आर्थिक मदद
- मजदूर परिवार में गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजो के इलाज के ऊपर जो भी खर्च आता है! उस खर्चे का पूर्ण रूप से वहन सरकार द्वारा उठाया जाता है!
- वही जब मजदूर की बेटी की शादी होती है! तो उसकी शादी के समय सरकार द्वारा 55000 का अतिरिक्त लाभ दिया जाता है!
- मजदूर के घर में संतति की उत्पत्ति होने पर! अगर बीटा होता है तो 12000 रूपये और अगर बेटी होती हो! तो 25000 रूपये की रकम दी जाती है!
- मजदूर कार्ड/ श्रम कार्ड लेबर कार्ड के और भी बहुत से फायदे है!
- Bihar राज्य में अगर लेबर कार्ड शरक मजदूर का बच्चा या बच्ची Class 10 में First Division Pass होते है! तो उन्हें प्राप्तांक प्रतिशत के अनुसार अलग अलग प्रोत्शाहन राशी दी जाती है!
- छात्र या छात्रा अगर 82 % या इससे अधिक अंक प्राप्त करते है! तो उन्हें 25000 प्रोत्साहन राशी, अगर 70 फीसदी या इससे अधिक अंक मिलने पर 15000 प्रोत्साहन! राशी और यदि 60 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करते है! तो इन्हें 10000 प्रोत्साहन राशी के रूप में दिया जायेगा!
नोट : प्रत्येक राज्य में लेबर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया थोड़ी बहुत अलग होती है! जिस वजह से मजदूरों को उनके राज्य में मजदूरों को मिलने वाले लाभ कुछ अलग भी हो सकते है!
Labour Card Kaise banwaye
दोस्तों आपको अपना या अपने परिवार का लेबर कार्ड बनवाने के लिए अपने राज्य की लेबर डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर! न्यू लेबर रजिस्ट्रेशन करना होता है! अपने राज्य की Labbour Department पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे!
How to Download Labour Card Online
दोस्तों यदि आपने अपने राज्य की वेबसाइट से ऑनलाइन या श्रमिक कार्यालय से अपना लेबर पंजीकरण करवा लिया है! तो आप निचे दी गयी आपके राज्य से सम्बंधित वेबसाइट पर जाकर लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है! लेबर डाउनलोड करने की विस्तृत प्रक्रिया जानने के लिए निचे दिए गए विडियो को वाच करे!
Documents Required
- Aadhaar card
- Family Details
- Mobile Number
- Email ID
- नयोजक प्रमाण पत्र
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.